मंडलीय, संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय - माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा (उच्च एवं प्राविधिक शिक्षा को छोड़कर) द्वारा संचालित समस्त योजनाओं एवं विद्यालयों में शिक्षण कार्य का अनुश्रवण किया जाता है। यथा सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का क्रियान्वयन एवं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यालयों के भवन निर्माण, कक्षा संचालन, निरीक्षण एवं विभाग / शासन द्वारा समय-समय पर दिए गए निर्देशों का अनुपालन इस कार्यालय द्वारा किया जाता है। इंस्पायर अवॉर्ड, सी0बी0एस0सी0 / आई0सी0एस0सी0, नई दिल्ली से संबद्धता हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र दिए जाने की कार्यवाही इस कार्यालय द्वारा की जाती है। शैक्षिक गुणवत्ता सुनिश्चित कराना, बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम - 2009 का अनुपालन सुनिश्चित कराना भी इस कार्यालय द्वारा किया जाता है।